दिल्ली में सभी मेडिकल कॉलेजों को रीओपन करने के आदेश जारी

दिल्ली में कोरोना के मामलों को कम होते देख केजरीवाल सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी मेडिकल कॉलेजों को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुमति के बाद इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है, जो जल्द ही लागू होगा। सभी मेडिकल कॉलेज को सोशल डिस्टेंसिंग और SOPs का पालन करना अनिवार्य होगा। एक समय में ज्यादा भीड़ न हो इसीलिए MBBS और BDS के फर्स्ट ईयर के बैच को बुलाया जाए ।कॉलेज दोबारा खुलने के बाद पढ़ाई और प्रैक्टिकल डेढ़ से 2 महीने के अंतर्गत पूरे कराए जाएंगे। फिर इसके बाद फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को कॉलेज जॉइन करने की अनुमति मिलेगी ।

फाइनल ईयर के छात्र एग्जाम देने योग्य अपनी सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने पर माने जाएंगे और फाइनल ईयर एग्जाम पास करने के बाद वो बतौर इंटर्न जॉइन कर सकते हैं. इसके बाद MBBS और BDS सेकेंड ईयर के छात्रों को दोबारा कॉलेज जॉइन कराने की प्रक्रिया शुरू होगी।
वहीं, भारत सरकार, दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद कॉलेज री-ओपनिंग से संबंधित एक नियम जारी किया है जिसके तहत सभी SOPs, यूनिवर्सिटीज और कॉलेजो को UGC की सभी गाइडलाइन्स का पालन कराना अनिवार्य होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *