पाकिस्तान संसद मे गाली – गलौच और मारपीट, बजट दस्तावेज फेंके

पाक मे लोकतंत्र किस हालत मे है इसकी नजीर मंगलवार को देश की संसद मे देखने को मिली। संसद मे भद्दी गाली – गलौच और मारपीट हुईं। इस दौरान एक महिला सांसद घायल हो गई। यह नौबत बजट प्रस्ताव पर चर्चा क़े लिए बुलाई गई विशेष बैठक क़े दौरान आई जिसमें बजट दस्तावेज एक – दूसरे पर फेंके गए। बुधवार को संसद अध्यक्ष ने सत्तापक्ष क़े सात सांसदों पर प्रतिबंध लगा दिया।

बता दें कि गत शुक्रवार को इमरान खान सरकार ने अपना तीसरा बजट पेश किया था, जिसे विपक्ष ने सिरे से ख़ारिज करते हुए इसे गरीबों क़े लिए खतरनाक बताया था। मंगलवार को इस पर चर्चा होनी थी। लेकिन, संसद मे बवाल इतना बढ़ गया कि चर्चा तो दूर प्रस्ताव भी नहीं रखा जा सका। संसद क़े निचले सदन मे बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए जैसे ही नेताओं प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ ने भाषण देना शुरु किया, सत्तापक्ष क़े सांसदों ने शोर मचाने लगे। देखते ही देखते माहौल जंग क़े मैदान मे तब्दील हो गया। कुछ सांसद आमने सामने आ गए। उन्होंने एक – दूसरे पर आधिकारिक फ़ाइलें बरसाई और भद्दी गालियां दी। इस बीच, इमरान पार्टी की सांसद मलिका बुखारी की आँख पर दस्तावेज लगा जिससे वे हल्की घायल हो गई। हालात संभालने क़े लिए संसद मे बड़ी संख्या मे सुरक्षाकर्मी भी बुलाए गए लेकिन वे भी नाकाम रहे।

पाकिस्तान क़े निचले सदन ( नेशनल असेंबली ) मे जब गाली – गलौच और मारपीट चल रही थी तब पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर जनता ने पूरा घटनाक्रम लाइव देखा। घटना रोकने क़े लिए उच्च सदन से बुलाए गए सुरक्षाकर्मी भी विफल रहे। इसके बाद शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, सत्तारूढ़ पार्टी की गुंडागर्दी को पुरे देश ने देखा है जो बताती है कि इमरान की पार्टी कितनी घटिया है। पीएमएल – एन की सांसद मरियम औरंगजेब ने इस पूरी घटना क़े लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *