दिल्ली – यूपी सहित चार राज्यों मे हर दूसरा बच्चा व वस्यक हो चुका संक्रमित

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के पहले सीरो सर्वे मे दिल्ली, यूपी सहित चार राज्यों मे हर दूसरे बच्चे और वस्यक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुईं है। इनके शरीर मे एंटीबॉडी पाई गई। पहली बार इस अध्ययन मे खुलासा हुआ है कि तीसरी लहर आने पर बच्चों को बराबर का खतरा हो सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर ने देश के ग्रामीण इलाकों को भी प्रभावित किया। वहीं, तीसरी लहर मे बच्चों को लेकर ज्यादा खतरा बताया गया है। सर्वे मे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, अगरताला, चंडीगढ़, पुडुचेरी, ओड़िशा, केरल, दादरा नगर हवेली, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों मे 10 हज़ार लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। सर्वे मे इस तथ्य का भी पता चला कि 2 से 17 वर्ष के बच्चों मे सबसे ज्यादा बेटियां संक्रमित हुईं हैं।
मेडिकल जनरल मेडरेकिस्व मे प्रकाशित इस अध्ययन मे दिल्ली, भुवनेश्वर और गोरखपुर एम्स के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ ) की टीम भी शामिल थी।

ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना मे शहरी बच्चे ज्यादा संक्रमित हुए हैं। सर्वे मे शामिल 700 मे से 92 बच्चे शहरी क्षेत्र से थे, जिनमें 73.9 % ( 68) संक्रमित पाए गए। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 608 बच्चों की जांच मे 52.9 % (322) संक्रमित मिले। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र मे सर्वाधिक 80.6 फीसदी संक्रमित मिले हैं। यहां 108 मे से 87 बच्चों मे एंटीबाडी मिली हैं। दिल्ली – एनसीआर के बल्लभगढ़ गांव के पास 61.4 फीसदी बच्चे कोरोना की चपेट मे आए। मुंबई मे बीते दो दिनों मे कोरोना केस करीब 50 फीसदी बढ़ गए हैं। 14 जून को 530 और 15 जून को 572 नए मरीज सामने आए थे, लेकिन 16 जून के बाद संक्रमितों के आंकड़े बढ़ने लगे। मंगलवार को मुंबई मे 821 नए मरीज सामने आए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *