चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने उभयलिंगी परिचय पत्र करवाया वितरित

भाटापारा/राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी अंबिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा जिला बलौदाबाजार के द्वारा उभयलिंगी समुदाय को उभयलिंगी परिचय पत्र बनवाकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बलौदाबाजार में जिला कलेक्टर बलौदाबाजार -भाटापारा रजत बंसल, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग अरविंद गेडान तथा लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह द्वारा 07 उभयलिंगी समुदाय को वितरित किया गया। चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी भाटापारा के कार्यकर्ताओं के द्वारा उभयलिंगी समुदाय के परिचय पत्र बनवाने हेतु आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया से लेकर परिचय पत्र वितरण करने तक विभिन्न चरणों मे सहयोग, समन्वय एवं एडवोकेसी किया गया।
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के परियोजना संचालक मंगल पाण्डेय के निर्देशन में संस्था के उर्जावान कार्यकर्ताओं के द्वारा समुदाय को एचआईवी/एड्स क्षय रोग, यौन जनित रोग जैसी संक्रामक बिमारियों से बचाव के साथ-साथ छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकरी योजनाओं तक समुदाय की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी सह लेखापाल नम्रता साहू, काउन्सलर सुलोचना देवांगन एवं आउट रीच वर्कर बिंदेश्वरी टंडन, चितरेखा नारंग, किरण सोनवानी, अनीता लहरे का सराहनीय सहयोग रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *