घुनघुट्टा नदी तट पर सूर्य व दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए शिलापूजन


अंबिकापुर। घुनघुट्टा नदी तट पर सूर्य मंदिर और मां दुर्गा मंदिर का शिला पूजन विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक आदित्येश्वर शरण सिंह देव, अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, नारद एवं समिति के सदस्यों ने मंत्रोच्चार और हवन के साथ मंदिर निर्माण की शिला रखी। प्रात: उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पण के साथ पूजन प्रारंभ हुआ। सिद्धपीठ के विद्वतजनों ने पूजन संपन्न कराया गया। विशाल हवन कुंड में दरिमा, सोहगा, करजी और लिबरा के प्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने हवन अर्पण कर मंदिर की नींव का पहला पत्थर रखा। मंदिर परिसर में विभिन्न फलदार, छायादार पौधे लगाए गए। आयोजन में श्याम घुनघुट्टा सेवा समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, संजीव कश्यप, दुर्गेश गुप्ता, प्रेम प्रकाश कुशवाहा, वायुश्री सिंह, ननकी सिंह, उत्तम राजवाड़े, सुनील मिश्रा, संदीप गुप्ता, विपिन कुशवाहा, परमेन्द्र सरजाल, रजनीश, महेश मुरारी, नरेंद्र, जीवन केशरी सहित दरिमा, लिबरा, सोहगा, करजी के सरपंच और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।
विशेष आकर्षण लिए रहा गंगा आरती
शिलापूजन कार्यक्रम का समापन गंगा आरती के साथ हुआ। वाराणसी के अस्सी घाट के पुजारियों ने भव्य और आकर्षक गंगा आरती की। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, प्रगतिशील कृषक ताराचंद गुप्ता और गणमान्यजनों की उपस्थिति में अस्ताचलगामी सूर्य की आरती में शामिल होने आसपास के ग्रामीण व बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *