अवैध कोयला खनन स्थल के गड्ढों पर चला बुलडोजर

अंबिकापुर। जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध कोयला उत्खनन पर प्रभावी रोक लगाने की गई कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने परसोढ़ी, गुमगरा कला एवं प्रभावित क्षेत्रों में अवैध उत्खनन के लिए किए गए गड्ढों को जेसीबी मशीन से पटवाया गया।
सरगुजा जिले में अवैध कोयला उत्खनन पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ऐसे क्षेत्रों की जांच की जा रही है, जो कोयला चोरी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। पुलिस टीम जब लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसोढ़ी, गुमगरा कला एवं अन्य क्षेत्रों में पहुंची, तो यहां अवैध कोयला उत्खनन के लिए खोदे गए गड्ढे मिले। इन्हें जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस ने जेसीबी मशीनसे पटवा दिया है। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे क्षेत्रोंं में दबिश दी जा रही है, जहां से कोयले का अवैध खनन लंबे समय से धड़ल्ले से चलते आ रहा था। कलेक्टर सरगुजा व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अवैध उत्खनन के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, खनिज अधिकारी विवेक साहू, प्रधान आरक्षक अनिल कामरे, बलभद्र, आरक्षक देवेंद्र सिंह, ज्ञानचंद सहित पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम शामिल रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *