सब्जी बनाने से मना करने पर पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार


अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना अंतर्गत आने वाले कुन्नी चौकी पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आपसी विवाद पर टांगी से वार कर हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी को जप्त कर लिया है।
ग्राम कुन्नी निवासी शोभन एक्का ने पुलिस चौकी कुन्नी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक मार्च को तिरकेला पोटेखार में रहने वाले चचेरा भाई अमृत एक्का ने उसे बताया कि 28 फरवरी को वह अपने घर में था, इस दौरान पत्नी से घरेलू विवाद के बाद आवेश में आकर टांगी से सिर में प्रहार कर हत्या कर दिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन व नेत्त्व में पुलिस टीम जांच, विवेचना में जुटी और आरोपी अमृत एक्का को हिरासत में ले लिया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने पत्नी उलीसा सेे सब्जी नहीं बनाने को लेकर हुए विवाद में टांगी से सिर में वार कर पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी कर हत्या में प्रयुक्त टांगी को बरामद किया और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रशांत देवांगन के साथ चौकी प्रभारी कुन्नी सउनि राजेश्वर महंत, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की, आरक्षक घनश्याम देवागंन, आनंद गुप्ता शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *