एनजीओ ने एक दिन में 45 दिन की ट्रेनिंग देकर मृतक को भी खिलाया समोसा, डकारे 9.45 लाख


अंबिकापुर। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के नाम शासन कई योजनाएं संचालित कर रही हैं, लेकिन इनके विकास, रोजगार के नाम आने वाली राशि का कितना सदुपयोग हो रहा है इसका अंदाजा एक दिन में दिए गए 45 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन के प्रशिक्षण से लगाया जा सकता है। हैरत की बात यह है कि प्रशिक्षण का दारोमदार जिस अशासकीय संस्था को सौंपा गया था, उसने मृतक व वृद्ध को भी इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण दे डाला। यह कारनामा सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक के ग्राम घोघरा में ग्रामीण साक्षरता सेवा संस्थान ने कर दिखाया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रशिक्षण के गोरखधंधे को खंगाला तो सामने आया कि क्षेत्र के 27 पहाड़ी कोरवाओं को इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण देने के नाम पर 9.45 लाख रुपये डकार लिया गया। प्रशिक्षण के नाम पर पहाड़ी कोरवाओं को दो-दो समोसा खिलाकर उनका फोटो खींचा गया और प्रशिक्षण पूरा हो गया। वहीं अशासकीय संस्थान के संचालक आरटीआई कार्यकर्ता के आरोप को बेबुनियाद और परेशान करने वाला बता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बतौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम घोघरा में वर्ष 2020 में कौशल विकास योजना के तहत पहाड़ी कोरवा युवाओं को इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण देने के लिए शासन ने 9 लाख 45 हजार रुपये स्वीकृत किए थे। प्रशिक्षण एजेंसी ग्रामीण साक्षरता सेवा संस्थान के संचालक टीआर बारिक को बनाया गया था। संस्था को प्रति कोरवा युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए 35 हजार मिले थे। आरोप है कि 27 लोगों का लिस्ट तैयार कर और दो-दो समोसा खिलाकर एक दिन में प्रशिक्षण की खानापूर्ति पूरी कर ली। प्रशिक्षण युवाओं को देना था लेकिन 60 से 80 वर्ष के वृद्ध ही नहीं एक मृत व्यक्ति ने भी प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया। आरटीआई कार्यकर्ता अभय नारायण पांडेय ने सूचना के अधिकार के तहत मिले दस्तावेजों के आधार पर इसकी शिकायत कलेक्टर सरगुजा व संबंधित थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया है कि इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण पाने वालों में शामिल एक नाम शोतल राम है, जिसका निधन हो चुका है। बताया गया है कि ग्रामीण साक्षरता सेवा संस्थान ने जिन 27 पहाड़ी कोरवाओं को प्रशिक्षण दिया है वे पाना-पेचकश तक पकडऩा नहीं जानते हैं। पहाड़ी कोरवाओं का कहना है कि उन्हें बुलाकर बिजली बनाने कहा गया, लेकिन ने इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। बहरहाल प्रशिक्षण के नाम पर शासन के द्वारा दिए गए लाखों रुपये की बर्बादी की जांच पुलिस भी कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *