दो साल बाद छत्‍तीसगढ़ में बड़ा नक्‍सली हमला, 10 डीआरजी जवान शहीद, ड्रायवर की भी मौत, मुख्‍यमंत्री ने कहा-नहीं छोड़ेंगे नक्‍सलियों को

रायपुर-दंतेवाड़ा से बड़ी खबर आ रही है। जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने ब्लास्ट में उड़ा दिया है। हालांकि इस घटना जवानों को कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक जवान आपरेशंस पर निकले हुए थे, इसी दौरान ये ब्लास्ट हुआ है। घटना दंतेवाड़ा के अरनपुर का बताया जा रहा है। घटना में DRG के जवानों के घायल होने की खबर है। अरनपुर के पालनार क्षेत्र में ये ब्लास्ट की खबर है। जवानों से भरी गाड़ी क IED ब्लास्ट से उड़ाया गया.

लिस की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। कई जवानों के शहीद होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक 11 जवान शहीद हुए हैं।आज 26 अप्रैल को दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, जो अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईड़ी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान + 01 Driver शहीद होने की खबर हैं।

घटना के बारे में मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि नक्‍सलियों के साथ यह अंतिम दौर की लड़ाई चल रही है। उन्‍होंने यह भी कहा है कि नक्‍सलियों को छोडा नही जायेगा।

हमले में 6-7 जवानों के घायल होने की भी सूचना है। ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *