अम्बिकापुर-पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.)के निर्देशन मे शहर मे सुरक्षा व्यवस्था को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों एवं आमनागरिकों को आतंकित करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम द्वारा थाना छेत्र मे ऐसे उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही थी।
जो घटना दिनांक 25.04.23 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि बाधियाचुआ चौक मे सार्वजनिक रूप से एक युवक द्वारा हाथ में तलवार एवं चैन स्पॉकेट से बना हथियार लेकर आमनागरिकों को आतंकित करने हेतु विडिओ बनाया जा रहा हैं, मौके पर पुलिस टीम द्वारा जाकर देखा गया जो एक युवक हाथ मे तलवार एवं अन्य शस्त्र लेकर लोगो को भयभीत कर रहा था,जो पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी के कब्जे से तलवार एवं चैन स्पॉकेट से बना हथियार कब्जे मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम अनिकेत चौधरी साकिन बौरीपारा का होना बताया एवं आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट चेक करने पर अन्य आरोपी अभय किंडो एवं मनोज प्रजापति द्वारा भी सोशल मीडिया मे आपत्तिजनक फोटो अपलोड करना पाया गया हैं।
जो मामले मे आरोपी अभय किंडो साकिन खैरबार एवं मनोज प्रजापति साकिन बौरिपारा को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ 151/107, 116 (3) जा फौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही हैं एवंआरोपियों को भविष्य मे ऐसे घटना की पुनरावृति करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई, आरोपी अनिकेत चौधरी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर सार्वजानिक स्थल पर शस्त्रों का प्रयोग कर आमनागरिकों को आतंकित करना स्वीकार किया गया,जो आरोपी अनिकेत चौधरी साकिन बौरिपारा के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से सदर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे आरोपियों पर एवं इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पैनी नजर रखी जाती हैं, सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु सरगुजा पुलिस प्रतिबद्ध हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग,सहायक उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, लालमोहन सिंह, सूरज राय एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।