चितालाता शहीद मेला का दो दिवसीय आयोजन

आज से
शहीद कोरवा भाई-बहन कवल साय व पिछारी बाई की याद में किया जाता है प्रतिवर्ष आयोजन

अंबिकापुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरगुजा के सीपी शुक्ला ने बताया कि विगत लगभग 32-33 वर्षों की भांति इस वर्ष भी चितालता शहीद मेला का आयोजन माकपा की ओर से किया जा रहा है। इस वर्ष दो दिन 16 और 17 सितंबर को शहीद मेला लगेगा। विदित हो लगभग 34-35 वर्ष पूर्व सरगुजा के सबसे पिछड़े एवं सामंत साहूकारों के शोषण से प्रभावित क्षेत्र लुंड्रा की जनता द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी के झंडा तले शोषण, अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष छेड़ा गया था, जिसमें उक्त सामंतों एवं साहूकारों ने तत्कालीन पुलिस के साथ षड्यंत्र रचकर 17 सितंबर 1989 को निर्दोष कोरबा के भाई-बहन कवल साय व पिछारी बाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस शहादत के बाद क्षेत्र में संघर्ष रुका नहीं बल्कि और दावानल की भांति भड़क उठा, यह सफल आंदोलन था क्योंकि तत्कालीन शासन-प्रशासन द्वारा स्वीकार किया गया था कि इस क्षेत्र में काफी शोषण एवं अत्याचार है, जिसकी वजह से आंदोलन हो रहा है। इसके बाद भूमि वापसी, साहूकारी कर्ज का खात्मा एवं बंधुआ मजदूरों की मुक्ति का अभियान चलाया गया। शहीद कंवल साय व पिछारी बाई की याद में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हर वर्ष मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी शहीद मेले का आयोजन करते आ रही है। श्री शुक्ला ने बताया कि 16 सितंबर से मेले की शुरुआत होगी और 17 सितंबर 2023 को तीन बजे से सायं छह बजे तक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के छत्तीसगढ़ राज्य सचिव मंडल व प्रसिद्ध ट्रेड यूनियन नेता सुरेंद्र महापात्र मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर शाम छह बजे से क्रांतिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *