वाहन सवार से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पुलिस कर रही अग्रिम कार्रवाई
अंबिकापुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सरगुजा पुलिस प्रशासन के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उदयपुर थाना पुलिस जब एक लग्जरी कार की तलाशी ली तो डिक्की में 17 लाख रुपये नगद मिला। पुलिस ने काफी मात्रा में नगद रकम देखकर वाहन मालिक से अग्रिम पूछताछ कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को नाकाबंदी करके सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने व आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में 14 सितंबर को चेकिंग दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही टाटा नेक्सोन कार क्रमांक सीजी 12 बीके 6202 थाना उदयपुर के सामने मुख्य मार्ग पर पहुंची। पुलिस ने उक्त वाहन को रोक कर चेक किया तो इसमें एक व्यक्ति सवार मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम ओंकार सिंह राणा पिता स्व. रसपाल सिंह राणा 59 वर्ष निवासी विकासनगर, कुसमुण्डा जिला कोरबा बताया। कार सवार ने अंबिकापुर से कोरबा की ओर जानने की जानकारी दी। कार की तलाशी लेने पर पीछे डिक्की में एक थैले में रखा 17 लाख रुपये नगद मिला। पुलिस का कहना है कि उक्त रकम के संबंध में वाहन मालिक से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। ऐसे में नगद रकम को जप्त कर मामले में पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है। वाहनों की चेकिंग के दौरान सउनि राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक रविन्द्र साहू, राजकुमार सिंह, कुंजलाल सोरी, सैनिक चंदन सिंह सक्रिय रहे।