अंबिकापुर- अमानक साइलेंसरों के विक्रय की शिकायत पर ऑटो डीलर्स, रिपेयर शॉप दुकानों पर सरगुजा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इसी क्रम में अधिक करकस आवाज वाले अमानक साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ने अमानक साइलेंसरों के विक्रय एवं उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण के सख्त दिशा-निर्देश दिए थे, इसके पालन में की गई कार्रवाई के दौरान विभिन्न दुकानों से 80 नग अमानक साइलेंसर, एवं 20 नग वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए जब्त किए गए। पुलिस ने कुल 100 अमानक साइलेंसर जप्त किए हैं।
शहर की सड़कों पर तेज व कर्कश आवाज वाले अमानक साइलेंसरों की गूंजती आवाज आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में अमानक साइलेंसर के विक्रय एवं उपयोग पर सख्त कार्रवाई कर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में चार अलग-अलग विशेष टीम का गठन कर नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन एवं विशेष टीमों के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अलग-अलग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापामार कार्रवाई की गई। शहर के मुख्य ऑटो डीलर्स, वाहन पाटर््स विक्रेता एवं वाहन रिपेयर शॉप में विशेष पुलिस टीम द्वारा सरप्राइज चेकिंग करने के दौरान मालिक ऑटो पाटर््र्स गांधी चौक से 9 नग, मलिक ऑटो पाटर््स ब्रम्ह रोड से 61 नग, बुलेट राइड प्रतापपुर नाका से 10 नग, कुल 80 नग अमानक साइलेंसर मौके पर जप्त किए। अन्य ऑटो पाटर््स दुकानों की भी चेकिंग पुलिस टीम द्वारा की गई, जहां अमानक साइलेंसर नहीं होना पाया गया। दुकान संचालकों को अमानक साइलेंसर विक्रय करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सरप्राइज चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल के ओरिजनल साइलेंसर को निकलवा कर कर्कश आवाज वाले अमानक साइलेंसर का उपयोग करते 20 वाहन चालक मौके पर पकड़े गए। पुलिस टीम द्वारा उक्त साइलेंसरों को खुलवाकर नए साइलेंसर लगाने पश्चात चालानी कार्रवाई और भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। सरगुजा पुलिस के विशेष अभियान के तहत कुल 100 अमानक साइलेंसर जप्त किए गए हैं। अमानक साइलेंसर विक्रेताओं पर एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही हैं। कार्रवाई में यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, मंटू गुप्ता, विमल सिंह, उमेश गुप्ता, रुपेश महंत, चंचलेश सोनवानी, सूरज राय, अमित राजवाड़े एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे
पुलिस की अपील के साथ चेतावनी–
सरगुजा पुलिस ने ऑटो पाटर््स दुकान के संचालकों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे करकस, अमानक साइलेंसरों का विक्रय ना करें। आम नागरिक अमानक साइलेंसर का उपयोग अपने वाहनों में ना करें। अमानक साइलेंसर विक्रय करते पाए जाने या उपयोग करने की शिकायत पर सरगुजा पुलिस द्वारा सख्त, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।