मातृत्व वंदना के तहत प्रोत्साहन योजना भी बन गया ठगी का माध्यम


प्रसूता के पति के मोबाइल पर रुपये भेजने भेजा लिंक, खाते से कट गए 77 सौ

अंबिकापुर। मातृत्व वंदना योजना के तहत दी जाने वाली राशि के भुगतान का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति एक प्रसूता के पति के मोबाइल पर फोन कर जानकारी मांगा, फिर एक लिंक भेजकर उसे भरने के लिए कहा। हितग्राही का पति जैसे ही लिंक खोला, उसके खाते से दो बार में 77 सौ रुपये कट गया। इसकी शिकायत वह कोतवाली पुलिस से किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार राधा पति आशीष कुमार कुंडला सिटी अंबिकापुर की रहने वाली है। चार-पांच माह पूर्व राधा का प्रसव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ था। बच्चे के जन्म के बाद शासन से मिलने वाली मातृत्व बंदना योजना की राशि के लिए फार्म भरकर उन्होंने जमा किया था। मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति ने खुद को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर का कर्मचारी बताकर राधा के पति आशीष के मोबाइल पर फोन किया और कहा कि आपके खाते में राशि डालना है, इसके लिए एक लिंक भेज रहा हूं। लिंक को खोलते ही उसके खाते से दो बार में 7 हजार 7 सौ रुपये ऑनलाइन कट गया। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *