अंबिकापुर. आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा थाना गांधीनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी गांधीनगर द्वारा आईजी को थाने में तैनात बल एवं उपस्थित संसाधन की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने थाने में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों का टर्नआउट चेक करने पश्चात थाना एवं आवसीय परिसर का निरीक्षण किया गया। परिसर में खड़े जब्तशुदा वाहनों के सम्बंध में वाहनों की लिस्टिंग कर डिस्पोजल कराने के दिशा निर्देश दिए गए। इसक बाद शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में सियान डेस्क की अलग से व्यवस्था करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। इस दौरान एसपी भावना गुप्ता भी उपस्थित थीं।
निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थ विवेचकों से लंबित अपराध, शिकायत जांच, मर्ग जांच, गुम इंसान की जानकारी ली गई। लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर आम नागरिकों को जांच के नाम पर बार-बार थाना बुलाकर अनावश्यक परेशान ना करने के दिशा निर्देश दिए गए। लंबित मामलों में लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई गई। आईजी ने गंभीर प्रकारणों में पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त इन्वेस्टीगेशन टूल्स किट का प्रयोग करने के दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, उप पुलिस अधीक्षक एमआर कश्यप, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा एवं सुभाष ठाकुर सहित थाना गांधीनगर के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।