बच्चों के लिये स्पेशल समर लायब्रेरी शुरू करे जिला प्रशासन: आदित्येश्वर

अम्बिकापुर/जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कलेक्टर सरगुजा को पत्र लिख कर शहर के बच्चों, महिलाओं एवं अन्य वर्ग हेतु गर्मी की छुट्टी में स्पेशल समर लायब्रेरी की व्यवस्था शुरू कराने की मांग की है। विगत दिनों शहर में जनसंपर्क के दौरान कई स्थानों से लोगों ने जानकारी दी कि पहले स्कूली बच्चें काफी आराम से लायब्रेरी में पुस्तकों का अध्ययन कर पाते थे। किन्तु इस वर्ष लायब्रेरी के प्रथम तल में मरम्मत का कार्य कराया जाना है, जिसके कारण उस तल को बंद कर दिया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि मरम्मत के लिये राशि का भी अभाव है, ऐसी स्थिति में कब तक वह तल पुरा होगा, इसकी समुचित जानकारी किसी के पास नहीं है।

वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के बाद कई परीक्षाओं का आयोजन होना है जिसके कारण लायब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं की काफी भीड़ है और ये युवा भाी वेटिंग में है। जिसके कारण छोटे बच्चों एवं अन्य लोगों को लायब्रेरी में समुचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है।
आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने अपने पत्र में लिखा है कि कई अभिभावकों ने जानकारी दी है कि बच्चें कहानी के पुस्तकें एवं कई अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अध्ययन करने गर्मी छुट्टी में जाते रहे हैं। लेकिन इस वर्ष यह व्यवस्था वहां नहीं मिल पा रही है। आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि इतने बड़े शहर में यदि हम छोटे बच्चों के लिये लायब्रेरी की सुविधा नहीं दे पा रहे हैं तो इससे बड़ी विडम्बना और क्या होगी। केदारपुर स्कूल अथवा अन्य स्थान पर अप्रैल माह से लेकर जुलाई तक के लिये समर स्पेशल लायब्रेरी जैसी व्यवस्था बच्चों, महिलाओं एवं अन्य लोगों के लिये जिला प्रशासन एवं ई-लायब्रेरी की व्यवस्था देख रहे विभाग को शुरू करनी चाहिये। जिससे बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति का विकास हो। साथ ही आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने रविवार को लायब्रेरी खोलने की जिला प्रशासन की योजना का स्वागत किया है, किन्तु बच्चों के लिये भी जिला प्रशासन को ध्यान देने की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *