नक्सलियों के कायराना हरकत की पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने की निंदा, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को किया नमन


अंबिकापुर- दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण कार्रवाई के परिप्रेक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग सरगुजा के अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने बयान जारी कर जघन्य कृत्य की घोर निन्दा की एवं सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चूंकि नक्सलवाद के खात्मे की तरफ योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं, लड़ाई अंतिम दौर में है, इससे विचलित होकर व नक्सलवाद का खात्मा होते देख नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर में कायराना हमला किया, जिसमें 10 जवान और एक चालक शहीद हो गए। लक्ष्मी गुप्ता के निर्देश पर सभी ब्लॉकों के चौक एवं अंबिकापुर के घड़ी चौक पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शहीद जवानों के शोकाकुल परिवारों को दु:ख सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें, इसकी ईश्वर से प्रार्थना की गई। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग सरगुजा ने कहा दु:ख की घड़ी में हम सब शहीद जवानों के स्वजनों के साथ हैं। श्रद्धांजलि सभा में सत्य प्रकाश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष पि.व. कांग्रेस अंबिकापुर, कमलेश यादव, बलराम सोनी महामंत्री पि.व. कांग्रेस सरगुजा, कलाम सिद्दीकी सह महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा, सुरेश गुप्ता अध्यक्ष किसान मित्र व्यापारी संघ, अनित पुरी प्रदेश सचिव एवं कोरिया प्रभारी सेवादल, निखिल गुप्ता जेल संदर्शक, मो.आरिफ खान सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, जफर खान, इश्तियाक बउआ खान जनसेवक, प्रदीप गुप्ता, विमलेश गुप्ता, शत्रुधन गुप्ता, साकिब फिरदौसी अध्यक्ष यंग ब्रिगेड सेवादल, रोहन साहू ब्लॉक महामंत्री, अभियोदय सोहना छात्र नेता, फरहान आलम एनएसयूआई महामंत्री, सूरज जायसवाल सचिव एनएसयूआई, आयुष, दीपक यादव ब्लॉक सचिव, राज मानिकपुरी, करन मिर्धा, संजर नवाज,

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *