अंबिकापुर भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर स्वच्छ यात्रा अंतर्गत 28 अप्रैल 23 को अध्ययन भ्रमण के तृतीय चरण में देश के दो राज्य केरल एवं झारखंड से 18 सदस्यीय दल अंबिकापुर पहुंचा। भ्रमण के प्रथम दिवस कार्यशाला में नगर पालिक निगम की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाईं ने अंबिकापुर मॉडल के बारे में विस्तार से समझाया और शहर के नागरिकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदियों के संयुक्त प्रयास और प्रबंधन से संबंधित व्याख्यान दिए। कार्यशाला में अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधियों को अंबिकापुर में चल रहे एसएलआरएम मॉडल की विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के द्वारा दी गई। स्वच्छता दीदियों द्वारा अपने कार्य अनुभव एवं कार्य प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। दल में आए केरल एवं झारखंड के समूह द्वारा भी उनके नगर में समूह के द्वारा किए जा रहे कार्य के अनुभवों केा साझा किया गया। भ्रमण दल ने एसएलआरएम सेंटर एवं घुटरापारा गौठान का भ्रमण किया। यहां समूह के सदस्यों द्वारा पूरी तल्लीनता से किए जा रहे कार्यों को देखकर बरबस ही उनके मुख पर आ गया, यह है स्वच्छ अंबिकापुर। 18 सदस्यीय दल का भ्रमण दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहीं।