बच्चों व किशोरों को मिली मनोवैज्ञानिक समस्यायों की जानकारी


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटला पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सक

अंबिकापुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटला, सीतापुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को लाइफ स्किल का प्रशिक्षण दिया गया। जिले में पदस्थ चिकित्सा मनोवैज्ञानिक डॉ. सुमन कुमार ने बच्चों व किशोरों में होने वाली मनोवैज्ञानिक समस्यायों की जानकारी दी और इससे निजात पाने के उपाय बताए। आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मानसिक समस्या से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। मानसिक रोग से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई, इसमें बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता, मनोवैज्ञानिक समस्या से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन में हिस्सा लिया। इन्होंने मनोवैज्ञानिक चिकित्सक से कई सवाल किए और जवाब पाकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता के आदेशानुसार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र राम एवं जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. युगल किशोर किंडो के मार्गदर्शन में किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार वर्मा प्राचार्य, मीनू तिवारी पीजीटी साइंस, अजय कुमार साहू टीजीटी साइंस, साधना कुशवाहा पीजीटी इंग्लिश एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *