छत्तीसगढ़ की सरकार सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा के इशारों पर नाच रही-मौर्य


परिवर्तन यात्रा पहुंची सूरजपुर और बलरामपुर जिला

बलरामपुर/प्रतापपुर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन सरगुजा संभाग के सूरजपुर व बलरामपुर जिला में पहुंची। बलरामपुर के हाईस्कूल मैदान व प्रतापपुर मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में हुई। बलरामपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रामानुजगंज से विधायक प्रत्याशी पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं प्रतापपुर में हुई सभा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंच पाए, यहां मंच नारायण चंदेल ने संभाला।
राजपुर व बलरामपुर में आमसभा को संबोधित करते केशव प्रसाद मौर्य ने कहा रामविचार नेताम को आगामी विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जिताकर विधानसभा भेजना है। उत्तर प्रदेश में परिवर्तन यात्रा वर्ष 2017 में निकली थी, उस समय मात्र 40 विधायक थे, चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद देते हुए इसे 325 सीटों में परिवर्तित कर दिया। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन सुनिश्चित है। उन्होंने कहा 2014 में गरीबों का मसीहा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, जिन्होंने गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया। उन्होंने भगवान राम के जयकारा के साथ जनता में जबर्दस्त उत्साह का संचार किया। जनता से आह्वान किया प्रदेश में सबसे अधिक वोट से जिताकर अपने प्रत्याशी को भेजना है। उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में परिवर्तन अवश्यंभावी दिख रहा है। गरीबों का पैसा डकार जाने वाली कांग्रेस सरकार को कोसते हुए उन्होंने कहा देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से गरीबों का पैसा गरीबों के खाते में जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा के इशारों पर नाचती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के 16लाख आवास, भूपेश सरकार के रोड़ा लगाने के चलते बनने से रह गए, उत्तर प्रदेश में 54 लाख आवास बन चुके हैं। उन्होंने कहा बिहार के चारा घोटाले से बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला है। उन्होंने माता-बहनों को हरियाली व्रत की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए आगे आने का आह्वान किया और कहा माता कौशल्या की जन्मस्थली के लोगों को मैं राममंदिर का निमंत्रण देने आया हूं। कांग्रेस की सरकार होती, कभी राम मंदिर नहीं बन पाता। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूर बनाएं ताकि घर-घर बिजली, उज्जवला योजना का लाभ लोगों को मिले। कांग्रेस को ललकारते हुए उन्होंने कहा कांग्रेसी अब तुम छत्तीसगढ़ नहीं बचा पाओगे। केन्द्र की मोदी सरकार 80 करोड लोगों को राशन दे रही है, वहीं छत्तीसगढ़ में चावल घोटाला, कोयला घोटाला, डीएमएफ घोटाला, शराब, गौठान घोटाला हो रहा है। नल-जल में 20 प्रतिशत कमीशन चलता है। छत्तीसगढ़ में अपराधियों को सरकार संरक्षण देती है। उन्होंने जनता से पूछा, चुनाव के समय जो वादे किए गऐ थे, वे पूरे हुए क्या? आज प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में दुनिया में साख बढ़ी, मेरा नेता वह नेता है, जिसके पीछे संसार खड़ा है। ऐसे गर्व की अनुभूति आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते कर पा रहे हैं। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा आप बूथ में फोकस करें, आपके लिए बूथ ही विधानसभा है। जनता से उन्होंने वोट के रूप में कर्ज देने और बदले में भ्रष्टाचार, भयमुक्त विकास का वादा लेने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के साथ 40 विधानसभा जाऊंगा, वनवास खत्म होगा, परिवर्तन ऐसा होगा कि इतिहास बनेगा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की योगी एवं केशव प्रसाद मौर्य की सरकार राम का काम करने के साथ-साथ गरीब कल्याण का कार्य कर रही है। एक सप्ताह के अंदर गांव-गांव में मेरा रजिस्टर पहुंच जाएगा, जिसमें समस्याएं आप लिख सकते हैं, इस रजिस्टर के आधार पर मैं काम करूंगा। इस दौरान भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व्यापारी संघ जिला अध्यक्ष छोटे लाल गुप्ता, धीरज सिंह देव, भानु प्रकाश दीक्षित, दिलीप सोनी, अजय यादव, अंश सिंह, शिवम सिंह, मंगलम पांडे सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लखनऊ में होगी एफआइआर दर्ज
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा छत्तीसगढ़ की सीमा से छह किलोमीटर दूरी पर बन रहे उत्तर प्रदेश के अमवार डेम के डुबान से प्रभावितों के पुनर्वास के लिए 70 करोड रुपये दिए गए, परंतु आज तक मुआवजा वितरण नहीं हुआ, न ही प्रभावितों के लिए घर बने, जितनी राशि मिली सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के सिंचाई सचिव को कमेटी बनाकर भ्रष्टाचार की जांच कराने और लखनऊ में एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतापपुर में नेता प्रतिपक्ष ने संभाला मंच, कहा-कांग्रेस की विदाई तय
पूर्व राज्यसभा सांसद का अलग अंदाज देख नारायण चंदेल ने कहा-रामविचार आंधी-तूफान दोनों लेकर आए हैं
सुरजपुर जिले के प्रतापपुर मुख्यालय में स्थित मिनी स्टेडियम ग्राउंड में परिवर्तन यात्रा में पधारे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, परिवर्तन यात्रा प्रभारी मोतीलाल साहू, सह प्रभारी अनुराग सिंह देव, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा प्रत्याशी शकुंतला सिंह पोर्ते का भव्य स्वागत किया गया। सभा स्थल में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का भाषण चल रहा था, इस दौरान पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर जोरदार चल रही नारेबाजी के बीच पहुंचे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा रामविचार नेताम आंधी-तूफान दोनों लेकर आए हैं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आगे कहा इस बार छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का विदाई होगी, भाजपा की सरकार बनेगी। विकास के नाम पर छत्तीसगढ़ जीरो है। सभी ने चारा घोटाला सुना है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार गोबर घोटाला कर दी। छत्तीसगढ़ की सरकार कांग्रेस का एटीएम है। गांधी परिवार के आशीर्वाद से भूपेश बघेल सीएम की कुर्सी पर विराजमान हंै। वे गांधी परिवार को चढ़ावा चढ़ाते हैं। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने भी कार्यक्रम दौरान अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। दोपहर 3 बजे तक मिनी स्टेडियम में उपस्थित भीड़ उनका इंतजार करती रही।कार्यक्रम में देरी होने के कारण जनता की उपस्थिति भी कम हो गई थी। इस दौरान पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, जिला अध्यक्ष सूरजपुर बाबूलाल गोयल, प्रतापपुर विधानसभा प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल, संयोजक लाल संतोष सिंह, गोपी शरण कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, राजकुमार गुप्ता, पुरंदर मिश्रा, विनोद जायसवाल, भगवान दास केशरी, प्रवीण दुबे, अवधेश पांडेय, अजीत शरण सिंह, प्रेम पाल अग्रवाल, मुकेश तायल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष विक्रम नामदेव, अमलेश्वर, विकास तिवारी, विक्रम प्रताप सिंह, विजेंद्र कश्यप, विक्रमादित्य गुप्ता, अभय तिवारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *