केंद्र की सरकार मोदी नहीं अडानी चलाते हैं, हम मोदी की तरह झूठ नहीं बोलते, जो वायदा करते हैं उसे पूरा करते हैं : राहुल गांधी

सरगुजा जिला अंतर्गत अम्बिकापुर के कतकालो में हुई राहुल गांधी की विशाल चुनावी सभा

अम्बिकापुर/केंद्र की सरकार मोदी नहीं अडानी चलाते हैं, पुरा रिमोट कंट्रोल अडानी के पास है, यही कारण है कि आपके जल, जंगल, जमीन पर बाहरी कंपनियों द्वारा कब्जा करने लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। हम जिम्मेदारी के साथ अपनी बात आपके समक्ष रखते हैं और उसे पुरा भी करते हैं। आपका मेरा रिश्ता पुराना है कोई 3-4 साल का नहीं है, आप गांधी जी को याद करते हैं, आप नेहरू जी को याद करते हैं, तो मेरा रिश्ता तब से है इसलिए मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा। झूठ बोलने का काम नरेंद्र मोदी करते हैं, 2018 में कर्जमाफी की बात मैंने यहां कहीं की थी, सरकार बनते ही पहला काम हमने जो कहा था उसे किया, धान में प्रति क्विंटल 2500 रुपये देने की बात कही थी, उसे पुराया किया। भाजपा ने बोला कांग्रेस ऐसे ही कहती है, लेकिन हमने कर के दिखाया है, यह बातें सरगुजा जिले के अम्बिकापुर ब्लॉक अंतर्गत लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के कतकालो में आयोजित विशाल चुनाव रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कही है। राहुल गांधी ने कहा कि यदि आपकी कर्जमाफी नहीं हुई, 2500 रुपये में धान खरीदी नहीं हुई तो आप बताइए। राहुल गांधी ने कहा कि हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं, आपके बीच झूठ बोलने नहीं आते। झूठ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं उन्होंने 15-15 लाख कहा था दिया क्या? कालाधन आया क्या? पिछली बार हमने बिजली हाफ करने का वायदा किया था। इस बार 200 यूनिट तक बिजली फ्री होगा, इसका मतलब यह है कि प्रदेश के 40 लाख परिवार बिजली के लिए एक रुपये भी देंगी। हिंदुस्तान का छत्तीसगढ़ ऐसा पहला स्टेट होगा जो केजी से पीजी तक की पढ़ाई फ्री करायेगा। हम आपसे वायदा करते हैं जैसे ही छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी हम जातिगत जनगणना कर रिपोर्ट देंगे, केंद्र में भी हमारी सरकार आयी तो पहला काम यही होगा। राहुल गांधी ने कहा कि देश को चलाने में ओबीसी एवं आदिवासी की कोई भागीदारी नहीं है, जातिगत जनगणना की रिकार्ड केंद्र सरकार के पास पड़ी हुई है, हमारी सरकार ने ही उसे कराया था, लेकिन मोदी जी की सरकार जैसे ही आई उन्होंने फाइल दबा दिया, अब वो इसे जारी नहीं कर सकते। क्यों कि वो करना ही नहीं चाहते। इसलिए नहीं करना चाहते क्यों कि केंद्र सरकार मोदी नहीं अडानी चला रहा है, मोदी जी चेहरा हैं, रिमोट कंट्रोल अडानी के पास है। राहुल गांधी ने आदिवासी एवं वनवासी के बीच भाजपा द्वारा खींची गई भेद पर भी चर्चा की। राहुल गांधी ने रसोई गैस पर 500 रुपये सब्सिडी एवं किसान मजदूर न्याय योजना सहित विभिन्न विषयों पर चुनावी सभा में चर्चा की।

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने भी संबोधित किया, उन्होंने कांग्रेस द्वारा जनहित में 5 वर्षों तक किये गए कार्यों का ब्यौरा दिया साथ ही घोषणा पत्र के नये मुद्दों की जानकारी आमजनों को दी। इस दौरान मंच पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी महासचिव कुमारी शैलेजा, प्रभारी चंदन यादव, खाद्यमंत्री एवं सीतापुर प्रत्याशी अमरजीत भगत, लुण्ड्रा प्रत्याशी एवं विधायक डॉ प्रीतम राम सहित सरगुजा जिले के कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किया। इस दौरान महिला कांग्रेस ने धान की बाली से तैयार टोपी पहनाकर राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान आमजनों के बीच कई सवाल रखे और जवाब लिया, बीच में जवाब बताने वालों का नाम भी वे मंच से बुलाते गये। जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह का संचार देखा गया। राहुल की सभा के बाद सरगुजा की सीटों पर प्रभाव पड़ना तय है, क्यों कि सरगुजा शुरू से ही कांग्रेस समर्थित रहा है, जहां सीतापुर में अब तक एक चुनाव भी भाजपा नहीं जीत सकी है, जबकि अम्बिकापुर सीट में एक बार भाजपा और एक बार जनता पार्टी का उम्मीदवार चुनाव जीत सका है, वहीं लुण्ड्रा में भी केवल तीन बार ही भाजपा जीती है। यह पुरा क्षेत्र कांग्रेस समर्थित है, जिसके कारण कांग्रेस के बड़े नेताओं के सभा से आसपास के कई विधानसभा के परिणामों में परिवर्तन देखा जाता रहा है। फिलहाल कर्जमाफी, 3200 प्रति क्विंटल धान खरीदी एवं 6000 मानक बोरा में तेंदूपत्ता और 4000 बोनस सहित कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 10000 की राशि एक बड़ा चुनावी मुद्दा अब बन चुका है जो कांग्रेस की सरकार दुबारा बनाने में काफी अहम योगदान करने वाला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *