आस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर ने केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका को भेजा धन्यवाद पत्र


अंबिकापुर। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज का मार्च माह में भारत प्रवास हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने उनकी अगवानी की थी। इस मेहमाननवाजी और आत्मीयता के लिए आस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर ने धन्यवाद पत्र प्रेषित किया है। रेणुका सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के भारत प्रवास से भारत-आस्ट्रेलिया की मित्रता में गहराई बढ़ी। आस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर ने भारत प्रवास के दौरान उन्हें मिली आत्मीयता के लिए पत्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस स्नेह के लिए रेणुका सिंह ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि अमूल्य मैत्री संबंधों के साथ आस्ट्रेलिया के पुन: स्वागत के लिए भारत सदैव तत्पर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *