माइक्रो फाइनेन्स कंपनी के एजेंट्स द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिलते हीं ग्रामीणों से मिलने पहुँचे राकेश गुप्ता,स्वास्थ्य मंत्री और कलेक्टर से की चर्चा,एक एजेंट को किया पुलिस के हवाले

अम्बिकापुर- माइक्रो फाइनेन्स कंपनी के एजेंटो द्वारा अवैध वसूली की शिकायत आने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता गांव पहुँचे । शिकायत सही पाए जाने पर केबिनेट मंत्री श्री टीएस सिंहदेवजी से उन्होंने इस संदर्भ में चर्चा की। उसके बाद राकेश गुप्ता ने कलेक्टर और एसपी से बात कर एजेंट को दरिमा थाने के हवाले किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो फाइनेंस कंपनीओं के प्रतिनिधि लगातार भोलेभाले ग्रामीणों को रकम बढ़ाने का झांसा देकर करोड़ों की चपत लागा रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता नें ग्रमीणों से मिलकर मामले की जानकारी ली। शिकायत सही पाए जाने पर उन्होनें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मोबाईल पर चर्चा की। इस दौरान गांव से ही उन्होनें एसपी और कलेक्टर को भी मामले के बारे में बताया। वहीं उन्होनें एक एजेंट को दरिमा थाने को भी सौंप दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *