समाज में व्यवहार परिवर्तन पर काफी कार्य करने की जरूरत सामाजिक व्यवहार परिवर्तन को लेकर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन


अंबिकापुर। सामाजिक व्यवहार परिवर्तन को लेकर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन शहर के राजमोहिनी देवी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। यूनिसेफ से टेक्निकल सहायता प्राप्त इकाई एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज छत्तीसगढ़ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज छत्तीसगढ़ द्वारा सामाजिक व्यवहार परिवर्तन को लेकर प्रदेश में कार्य किया जा रहा है, इसके तहत कई विश्वविद्यालयों में बिहेवियर क्लब का गठन कर समाज कार्य सहित एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रॉस सहित अन्य छात्र-छात्राओं को समाज में व्यवहार परिवर्तन लाने प्रशिक्षित कर इनके माध्यम से समाज में विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए स्टेट प्रभारी, मनीष कश्यप ने कहा कि समाज में व्यवहार परिवर्तन पर काफी कार्य करने की जरूरत है। अभी छत्तीसगढ़ में संस्थागत प्रसव का आंकड़ा 85 प्रतिशत है, जबकि प्रसव पश्चात माता द्वारा पहले एक घंटे में स्तनपान का आंकड़ा केवल 35 प्रतिशत है। अब समझना यह है कि इसमें सरकार क्या कर सकती है। सरकार अपने स्तर पर विज्ञापन, प्रचार-प्रसार एवं कई माध्यमों से जागरूकता ला रही है, इसके बावजूद काफी कुछ हो नहीं रहा है। इसके लिए लगातार कार्य करते रहना है, व्यवहार परिवर्तन की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने से ही परिवर्तन आ सकता है। स्टेट नोडल प्रभारी मनीष कश्यप ने महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ सहित छात्राओं को बिहेवियर क्लब के गठन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। अतिथि युवा पत्रकार प्रणय सिंह राणा ने भी समाज में व्यवहार परिवर्तन की बात करते हुए कहा कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति मेरी समझ अपने छात्र जीवन से ही खुली हुई है। यह भी एक व्यवहार परिवर्तन का विषय है। छत्तीसगढ़ अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पांडेय ने छात्राओं से बात करते हुए स्वयंसेवक की भूमिका, समाज में उनकी जरूरत को लेकर चर्चा की। सरगुजा साइंस ग्रुप के अंचल ओझा ने शौच के बाद एवं खाने से पहले साबुन, हैंड वाश अथवा राख से हाथ धोने के फायदे बताए। ऐसा नहीं करने से कैसे हम बीमारी को अपने घर ले आते हैं तथा कई बार गंभीर संक्रमण से ग्रसित होते हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान प्राचार्य ज्योति सिन्हा, प्राध्यापक ई.टोप्पो, समाजसेवी वंदना दत्ता, स्नेहालय फाउंडेशन से ममोल कोचेटा, एमएसएसवीपी से मनोज भारती, सेवा भास्कर से उमाशंकर पांडेय, छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान से अनिल मिश्रा, मुस्लिम लोक सेवा समिति से सुल्ताना सिद्दीकी सहित काफी संख्या में एनएसएस, रेडक्रॉस एवं समाज सेवा के पढ़ाई से जुड़े छात्राओं की उपस्थिति रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *