अंबिकापुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा ने जिले के शासकीय शराब की दुकानों में मिलावटखोरी की शिकायत के संबंध में कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। बताया गया है कि शहर के शासकीय शराब दुकान हों या जिले के यहां लोगों को सही शराब नहीं मिल पा रही है। शासकीय शराब दुकानों में बिहार, झारखंड से आए लोग, जो पूर्व में निजी शराब दुकानों में कार्य कर चुके हंै, उन्हीं को फर्जी डाक्यूमेंट के आधार पर रखने और मिलावटखोरी का कार्य जिला आबकारी अधिकारी व अन्य स्टॉफ के संरक्षण में चलाने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन सौंपते वक्त भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल, जिला महामंत्री संजीव वर्मा, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रोचक गुप्ता, शानु कश्यप, सिकंदर जायसवाल, जिला मंत्री विकास शुक्ला (चंदन), अमित दुबे, मंडल अध्यक्ष निशांत सिंह शोलू, रवि सोनी, मारकंडेय तिवारी, वेदांत तिवारी, सौरव सिंह, भोलू सिंह, प्रिंस तिवारी उपस्थित रहे।