विहिप ने वार्षिक उत्सव के आड़ में धर्मांतरण का लगाया आरोप एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, ग्राम पंचायत सुंदरपुर के चिटकीपारा में हो रहा आयोजन


अंबिकापुर। शहर से लगे ग्राम पंचायत सुंदरपुर के चिटकीपारा में धर्मांतरण की मंशा से चंगाई सभा का आयोजन करने का आरोप विश्व हिंदू परिषद ने लगाया है। कहा गया है कि इसे वार्षिक उत्सव का नाम देकर वहां हने वाले भोले-भाले आदिवासियों और अन्य लोगों का धर्मांतरण करने का कार्य किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विनीत गुप्ता के नेतृत्व में अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता संतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष सियाराम गिरी, सत्संग प्रमुख अविनाश तिवारी, ग्रामीण अध्यक्ष संजीत गुप्ता, समरसता प्रमुख विकास पांडेय, वीरेंद्र बघेल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विवेक सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अभय सिंह, नगर उपाध्यक्ष संजय राजवाड़े, डोमन राजवाड़े, शुभंकर विश्वास, आदित्य गुप्ता उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *