इंटर डिस्ट्रिक्ट के तीसरे मैच में सरगुजा ने जीत दर्ज करा सेमीफाइनल में कदम रखा


अंबिकापुर। सीएससीएस द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट के तीसरे मैच में सरगुजा का सामना जशपुर से हुआ, जिसमें सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत करते हुए अपने सारे विकेट खो कर 60.1 ओवर में 212 रन बनाए। सरगुजा के दक्ष चोपड़ा ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौका मारा और 75 रन बनाए। सौम्या केसरी ने 35 रनों का योगदान दिया, अखिलेश शर्मा ने 22 रन बनाए। जशपुर की तरफ से अभिनास पासवान ने 23.1 ओवर में 86 रन देकर सरगुजा के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। आयुष सिन्हा को 4 तथा विजय यादव को 1 विकेट मिला।
जवाब में जशपुर के बल्लेबाज सरगुजा की घटक गेंदबाजी के आगे टिक नई पाई और पूरी टीम मात्र 102 रन पर आल आउट हो गई। इस प्रकार सरगुजा को 110 रन की बढ़त मिली। सरगुजा की ओर से अखिलेश को 4 सौम्या को 3 और बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट बांट लिए। सरगुजा ने अपनी दूसरी पारी धुआंधार खेली। इस पारी का आकर्षण सरगुजा के कप्तान कृष चोपड़ा का शतक रहा। अमृतांश शुक्ला ने 86 रन की पारी खेली पर वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। पारी के अंतिम क्षणों में सत्यदेव भारद्वाज ने 9 छक्कों और 2 चौकों की सहायता 46 गेंदों में 75 रन, कृष ने 119 बनाए। इन तीन बेहतरीन पारियों की बदौलत 404 रन पर टीम ऑल ऑउट हुई। जशपुर को चौथी पारी में 515 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। जशपुर की टीम ने अपनी दूसरी पारी में कोई सुधार ना करते हुए ऐसा लगा कि उन्हें मैच खत्म करने की जल्दी है और मात्र 104 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। सरगुजा की टीम ने इस मैच में 410 रनों के विशाल लक्ष्य से जीत दर्ज करा शेर की तरह दहाड़ मारते सेमीफाइनल में कदम रखा है। सरगुजा की ओर से आराध्य गुप्ता को 4 विकेट, सौम्या एवं सत्यदेव को 2-2 विकेट मिले। उक्ताशय की जानकारी सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनीत जायसवाल ने दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *