अंबिकापुर। वसुधा महिला मंच अंबिकापुर के द्वारा महिला भजन मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष देवी जस गीत का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी नवरात्रि की पंचमी को दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक दुर्गा मंदिर, गांधी चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 24 मार्च है। भजन मंडली देवी जस गीत आयोजन में शामिल होने के लिए वसुधा के सदस्यों को नाम दे सकते है। आयोजन की संयोजिका वंदना दत्ता ने बताया 26 मार्च को कार्यक्रम स्थल पर भजन मंडली का नाम नहीं लिया जाएगा। भजन मंडली में सदस्यों की संख्या कम से कम 10 होनी चाहिए। वसुधा परिवार ने शहर के श्रद्धालु नागरिकों से आयोजन में उपस्थित होकर देवी माता के जस गीतों में अपनी सहभागिता देने का आग्रह किया गया है।