मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में फायर मॉक ड्रिल: दी गई राहत-बचाव की जानकारी

अस्पताल में फायर मॉक ड्रिल: दी गई राहत-बचाव की जानकारी
अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नगर निगम के फायर बिगे्रड की टीम ने स्टाफ नर्स सहित अस्पताल के स्टॉफ को फायर मॉक ड्रिल करवाया। अस्पतालों में शार्ट-सर्किट सहित अन्य कारणों से आग लगने की वजह सामने आने पर इससे कैसे निपटा जाए, बताया गया। अस्पताल प्रबंधन ने अंबिकापुर होमगार्ड की फायर ब्रिगेड टीम को पत्र जारी कर आवश्यक फायर संबंधी जानकारी देने और उससे बचाव के लिए प्रशिक्षण देने कहा था, इसके बाद अंबिकापुर की फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सों और अस्पताल के स्टाफ को आग लगने के कारण और इस दौरान बचाव के लिए क्या करें, इसकी जानकारी दी। आग फैलने से पहले लोगों को बाहर कैसे निकाला जाए, जनहानि कैसे रोकें, इससे भी अवगत कराया गया। इस दौरान फायर स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *