अंबिकापुर। भारत विकास परिषद का अंबिकापुर में गठन किया गया। परिषद एक समाज सेवी संस्था है, जिसकी देश भर में 1400 से अधिक शाखाएं हैं।भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण के माध्यम से कार्य करते आ रही है। परिषद का गठन व दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन स्थानीय ब्रम्ह रोड स्थित होटल अलंकार ग्रीन्स में किया गया, जिसमें परिषद के राष्ट्रीय व प्रान्त के पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ नव नियुक्त पदाधिकारी व सदस्य भी पहुंचे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता व स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया, तत्पश्चात देशभक्ति व सेवा गीत सभी उपस्थित लोगों द्वारा गायन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु प्रताप अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बृजेश तिवारी, महामंत्री कैलाश अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुदेसिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अनिल कुमार डागा व पुरुषोत्तम अग्रवाल, कोरबा इकाई अध्यक्ष महेश गुप्ता, संरक्षक भगवान दास अग्रवाल व संयोजक शरद अग्रवाल का उपस्थित लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। मंच का संचालन करते हुए शुभम अग्रवाल ने परिषद की कार्यप्रणाली के संदर्भ में बताया। स्वागत उद्बोधन में शरद अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि बहुत ही अल्प समय में परिषद का गठन अम्बिकापुर में किया गया, जिसके लिए उन्होंने सभी नव सदस्यों का आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष बृजेश तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि भारत विकास परिषद का संपूर्ण प्रदेश में विस्तार किया जा रहा है। जहां-जहां शाखाएं नहीं थी, वहां शाखा का गठन कर देश हित में कार्य करेंगे। पूर्व प्रान्त अध्यक्ष धर्मेंद्र कुदेसिया ने संगठनात्मक परिचय सभी के सामने रखा। राष्ट्रीय कार्यसमिति के अध्यक्ष अनिल कुमार डागा ने परिषद का परिचय देते हुए परिषद की कार्यप्रणाली पर सभी का ध्यान आकर्षित करवाया।उन्होंने बताया परिषद का कार्य बच्चों व युवाओं में संस्कार, सेवा व देश हित की भावना लाने के साथ-साथ विकलांग सहायता, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, नेत्रदान, समग्र ग्राम विकास, वनवासी सहायता के क्षेत्र में भी अपना योगदान देना है, जिसके लिए अलग-अलग प्रकल्पों के लिए शाखा स्तर पर नियुक्ति की जाती है। मुख्य अतिथि विष्णु प्रताप अग्रवाल ने इकाई गठन पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी को एकजुट रहने की आवश्यकता है। एकजुट होकर कार्य करने से निश्चित ही हम अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों की घोषणा की, जिसमें अम्बिकापुर इकाई हेतु सर्व सहमति से अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र सिंह गहरवार, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह टुटेजा व विनोद सोनी, महामंत्री सीए शरद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए चिराग गर्ग व अन्य पदों पर पदाधिकारी नियुक्त किये गए। सभी नियुक्त पदाधिकारियों को महामंत्री कैलाश अग्रवाल ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सदस्य व गणमान्य नागरिकों में पुरुषोत्तम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमित गोयल, लेखराज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शिव जायसवाल, अमरेंद्र गुप्ता, कनक मित्तल, आशीष मित्तल, विजय अग्रवाल, रंजीत पटवा, भोला नाथ गुप्ता, आयुष गर्ग, संजय गोयल, अजीत सिंह, उपेंद्र गुप्ता, विनीत गुप्ता, अजय मिश्र, विकास तिवारी, आनंद राज सोनी, मीरा शुक्ला, रेनू सिंह, शरद साहनी, मनीष अग्रवाल, अश्विनी गर्ग, बच्चू तिवारी, गोपाल पांडेय, गौरांगो सिंह, दिलीप सिंह, राकेश अग्रवाल, गुरजीत सिंह, अभय पालोलकर, अनुज दुबे, संजय द्विवेदी, अपेक्षा सिंह, राजेश तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।