जगदीशपुर से कालापारा तक सिंचाई हेतु निर्बाध रूप से पहुंचेगा पानी


अम्बिकापुर/ घुनघुट्टा बांध से नहर के माध्यम से जगदीशपुर से कालापारा तक 25 करोड़ की लागत से बनने वाले कैनाल की निर्माण प्रगति को देखने आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव रामपुर पहुंचे, जहां पर कार्य प्रगति की जानकारी ली एवं कार्य की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों से चर्चा की, इस दौरान कार्य की प्रगति से ग्रामीण संतुष्ट नजर आये।


ज्ञात हो कि लगभग 2 महीने पूर्व ही जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने जगदीशपुर से कालापारा तक मोटर सायकल से भ्रमण कर कार्य की डीपीआर की जानकारी लेते हुए, ग्रामीणों से सलाह ली थी कि और क्या निर्माण कार्य यहां चाहते हैं, ताकि विभाग से मिलकर इस पर कार्य कराया जा सके। वर्तमान में कार्य को देखकर दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने प्रशंसा की और बेहतर कार्य करने हेतु कार्य एजेंसी एवं फर्म को निर्देशित किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा, विनय शर्मा बंटी, शिवेश सिंह, सतीश बारी, ऋषिकेष मिश्रा, रामसाय सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन एवं एरिकेशन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *