घर से बाहर निकली बच्ची को आटो चालक ठोकर मारा, इलाज दौरान मौत


अंबिकापुर। घर के सामने सड़क पर पांच वर्षीय बच्ची को ऑटो चालक टक्कर मारकर भाग गया। बच्ची को गंभीर स्थिति में स्वजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतिका आंचल पिता भोला राम 5 वर्ष लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर की रहने वाली थी। 15 फरवरी की शाम करीब छह बजे आंचल और उसका सात वर्षीय बहन सुमित्रा अपने पिता से पैसा मांगे। इन्हें पैसा देने के बाद भोला राम अपनी पत्नी हिरमेत के साथ घर के काम में व्यस्त हो गया। कुछ देर बाद दरवाजे पर बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वह बाहर निकला तो भीड़ जमा थी और सड़क पर आंचल बेहोश पड़ी थी। पूछताछ करने पर मौजूद लोगों ने काले रंग के ऑटो द्वारा टक्कर मारकर भागने की जानकारी दी। बच्ची को निजी वाहन से स्वजन लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, यहां से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, यहां इलाज के दौरान 15 फरवरी की शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव स्वजनों को सौंप दिया है। दुर्घटनाकारित आटो ग्राम गोरता निवासी किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *