खाटू धाम के पूरे विश्व में अनन्य भक्त-महंत मोहन दास होटल ग्रैंड बसंत में भव्य श्री श्याम संकीर्तन का हुआ आयोजन


अंबिकापुर। शहर के होटल ग्रैंड बसंत में शुक्रवार को श्री श्याम लाडला परिवार के द्वारा द्वितीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्री श्याम भक्तों की भीड़ उमड़ी। आयोजन में शामिल होने विशेष रूप से राजस्थान के खांटू धाम के बाबा श्याम मंदिर के महंत मोहन दास महराज व श्याम सिंह चौहान पहुंचे, जिनका भव्य आतिशी स्वागत किया गया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए महंत मोहन दास ने बताया कि श्री श्याम बाबा भगवान श्रीकृष्ण के अवतार हैं। खाटू धाम के पूरे विश्व में अनन्य भक्त हैं। महंत आलू सिंह महराज ने जन-जन तक खाटू वाले श्री श्याम का प्रचार कर यहां तक पहुंचने का मार्ग बताया। यहां आने वाले हर किसी की मनोकामना बाबा पूरी करते हैं। द्वादशी शुक्ल पक्ष में इन्हें खीर और चुरमा का भोग लगता है। हर संकीर्तन में श्री श्याम बाबा को कई प्रकार के भोग समर्पित करते हैं। उन्होंने बताया कि 974 वर्ष पूर्व खाटू धाम में प्रतिमा स्वयं निकली, इसके बाद से उनके परिवार के सदस्य इनकी सेवा करते आ रहे हैं। इस मौके पर उपस्थित श्री श्याम लाडला परिवार के सदस्यों ने बताया संकीर्तन का विशेष आकर्षण इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अखंड ज्योज, भव्य दरबार व फूलों की वर्षा रहा। श्री श्याम बाबा के लिए 56 प्रकार के भोग कई नगरों, महानगरों से मंगाए गए थे। उन्होंने बताया संकीर्तन का पहला आयोजन श्री श्याम मंदिर में हुआ था, जिसमें महंत श्याम सिंह चौहान पहुंचे थे। महंत मोहन दास पहली बार अंबिकापुर आए हैं और उनके सान्निध्य में संकीर्तन हुआ। इस दौरान राहुल गर्ग, कैलाश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, गौरव केडिया, मनीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।
फागुन मेला तीन-चार मार्च को
महंत मोहन दास ने बताया कि राजस्थान के सीकर स्थित खाटू धाम में फागुन मेला का भव्य आयोजना होगा। बीते आठ अगस्त को हुई एक घटना के बाद श्री श्याम मंदिर को बंद रखा गया है, जो 10 फरवरी के बाद खुल जाएगा। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की जनता की सभी मनोकामना श्यामजी पूरी करें, यही कामना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *