कॉन्स्ट्यिूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में डीके सोनी को मिला बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड


अंबिकापुर। ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप के द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश में अलग-अलग क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को आमंत्रित कर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। आरटीआई के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अच्छा कार्य करने के लिए अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी को बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड प्रदान किया गया। डीके सोनी ने छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में कई जनहित के कार्य किए हैं। आदिवासी बाहुल्य जिले सरगुजा में किए गए सामाजिक व आरटीआई से जनहित के कार्य, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में कई जनहित याचिका दायर करने, रोजगार गारंटी योजना में करोड़ों रुपये की रिकव्हरी कराने, मजदूरों को लाखों रुपये की मजदूरी भुगतान कराने, सड़क, बिजली और करप्शन के विरूद्ध याचिका लगाने, ग्राम न्यायालय की स्थापना कराने की पहल सहित अन्य मुद्दों को लेकर ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप ने डीके सोनी को दिल्ली आमंत्रित किया और 13 फरवरी को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में मिस इंडिया 2013 सिमरन आहूजा, जूनियर बिग बी अरविंद अरोड़ा तथा भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड दिया। उक्त कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी रायपुर, राज्य सभा सांसद नरेश गोयल, ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप के चेयरमैन राकेश गोयल, हील द वर्ड संस्था के चेयरमैन सीपी सोनी, ओपी सोनी, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री उपाध्याय तथा भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लायंंस क्लब दिल्ली के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, केनिया के दूतावास पैट्रिक, अहमदाबाद के मोहित सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। अवार्ड प्राप्त होने से डीके सोनी के परिवार तथा मित्रो में खुशी का माहौल है। उनका कहना है कि अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को करते रहने के लिए प्रेरणास्पद और हिम्मत बढ़ाने वाला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *