किशोरी को अंबिकापुर लाकर दुष्कर्म करने वाला जेल दाखिल
रामानुजगंज। नाबालिग छात्रा को हॉस्टल से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक के विरुद्ध हॉस्टल अधीक्षका की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 363, 366, 376 भादवि, 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बालिका छात्रावास से एक छात्रा को नगर के वार्ड क्रमांक 5 का अरुण पुरी पिता अजय पूरी 19 वर्ष बहला-फुसलाकर अंबिकापुर लाया और अपने दोस्त के यहां रखकर शादी का झांसा देकर दैहिक संबंध बनाया। छात्रावास अधीक्षक की रिपोर्ट पर मामले में थाने में अपराध पंजीबद्ध करा गया था, जिस पर पुलिस जांच में जुटी और बालिका को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।