गाजा में संघर्ष विराम के लागू होते ही आधी रात से जश्न शुरू

इस्त्राइल – हमास के बीच 11 दिन बाद हुए युद्धविराम का संयुक्त राष्ट् प्रमुख एंतोनियो गुटेरस समेत पूरी दुनिया ने स्वागत किया। बृहस्पतिवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात दो बजे युद्धविराम लागू होते ही फलस्तीनियों ने गाजा में जश्न मनाया। हालांकि दोनों ही पक्ष अपनी – अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस युद्धविराम की सराहना की है।

बाइडन ने कहा, दोनों पक्षों के नागरिकों को समान रूप से जीने और आजादी व समृद्धि का हक है। इस बीच, हमास ने मस्जिदों में लाउडस्पीकरों से एलान करते हुए दावा किया कि उन्हें जीत मिली है। उधर, लोग घरों से बाहर आकर ‘ अल्ला हू अकबर ‘ बोलने लगे या अपनी बालकनी से सीटी बजाने लगे। कई ने हवा में गोलियां चलाई।

युद्धविराम पर देश में घिरे नेतन्याहू : संघर्ष विराम की घोषणा के तुरंत बाद इस्त्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू देश में कटटर दक्षिण पंथी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं। न्यू होप के नेता गिडीओन सआर ने सरकार की युद्धविराम योजना की निंदा कर कहा, भविष्य में हमें इसकी क़ीमत चुकानी होगी। बेतेनु पार्टी के प्रमुख अविग्डोर लिबरमैन ने इसे नेतन्याहू की नाकामी बताया। यहूदी पार्टी के नेता बेजालेल स्मोट्रिच ने भी निंदा की।

भारत बोला – वार्ता का माहौल बने : संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि इस्त्राइल – फलस्तीन में वार्ता बहाल करने के लिए ज़रूरी माहौल तैयार करने के मकसद से हर संभव कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने हम गाजा से इस्त्राइल पर दागे जा रहे रॉकेट हमले क़ी निंदा भी क़ी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *