अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी दोषी

अमेरिकी पुलिस का एक अफसर जिसने जॉर्ज फ्लॉयड ( 46 ) नाम के अश्वेत युवक की गर्दन को अपने घुटने से 9 मिनट 29 सेकंड तक दबाकर उसे मार डाला, उसे अदालत ने दोषी ठहरा दिया है। इस घटना ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया का विवेक हिला दिया और नस्ली न्याय के लिए लाखों लोग सड़कों पर उतर पड़े। इस जघन्य वारदात के लिए पूर्व अधिकारी डेरेक शाविन को दोषी करार दे दिया गया है।

इस घटना के वायरल वीडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड ने 20 से ज्यादा बार पुलिस अफसर से कहा, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं ‘। 45 वर्षीय पुलिस अफसर शाविन पर आरोप लगाया गया कि पिछले साल मई में मिनेपोलिस में उन्होंने एक निहत्थे और अश्वेत शख्स को गर्दन दबाकर मारा जिसके बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया में नस्लवाद और पुलिस दुर्व्यवहार पर विरोध प्रदर्शन हुए। यहां तक कि कई इतिहास पुरुषों की मूर्तियां भी उखाड़ फैकी गई। 12 सदस्यीय ज्यूरी ने तीन सप्ताह चली सुनवाई में शाविन को तीन आरोपों के तहत दोषी करार दिया। ये मामले हत्या ( मैन स्लाटर ) , दूसरी डिग्री की हत्या और तीसरी डिग्री की हत्या के ही हैं। फैसले के पचतात शाविन की जमानत तुरंत रदद कर दी गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। अगले दो महीने में दोषी पुलिस अफसर को इन मामलों में सजा सुनाई जाएगी।

फैसला होने तक घर नहीं लौटे ज्यूरी सदस्य

ज्यूरी के 12 सदस्यों को यह तय करना था कि डेरेक शाविन को जेल भेजा जाए या उन्हें बरी कर दिया जाए। सोमवार को दोनों पक्षों के अंतिम दलीले रखने के बाद ज्यूरी को होटल में अलग – अलग कर दिया गया ताकि उनका बाहर से कोई संपर्क नहीं रहे और वे फैसले पर अच्छे से विचार – विमर्श कर सकें। ज्यूरी सदस्यों को फैसले पर एक निर्णय बनाने को कहा गया था। उनसे कहा गया कि वे तब तक घर नहीं लौट सकते जब तक कि वे अपना फैसला नहीं ले लेते।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *