आज की शिक्षा पद्घति अक्षर ज्ञान कराती है, सुशिक्षित, संस्कारित नहीं बना पाती-भगत


जन शिक्षण संस्थान में कौशल महोत्सव महोत्सव का आयोजन

अंबिकापुर। कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमरजीत भगत खाद्य एवं संस्कृति मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अटल बिहारी यादव सदस्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ राज्य केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, पार्षद आलोक दुबे, दीपक मिश्रा, अनुराग सिंह, मनोज सोनी, गिरीश गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी, डॉ. विकास पांडेय ब्लड बैंक प्रभारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एम.सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा की उपस्थिति रही।
स्वागत प्रतिवेदन एम. सिद्दीकी ने प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षा को रोजगार व कौशल विकास के साथ जोड़ने की आवश्यकता है। शिक्षा को रोजगार परक नहीं रोजगार सृजक बनाया जाए। शिक्षा इस प्रकार की हो कि विद्यार्थी नियुक्ति की ओर प्रयासरत न होकर स्वयं नियोक्ता बने। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य संस्कारित नागरिकों का निर्माण करना है। हमारे प्राचीन गुरूकुल इसी मूल आधार पर अपने छात्रों को शिक्षित एवं संस्कारित करते रहे हैं। आज की शिक्षा पद्घति हमें अक्षर ज्ञान तो कराती है, किंतु सुशिक्षित एवं संस्कारित नहीं बना पाती। इस बात की आवश्यकता है कि देश की प्रतिभाओं को देश के भीतर उचित माहौल मिले। उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले। उन्होंने सरगुजा में चलाए जा रहे स्किल डेवलपमेंट कोर्स की सराहना की। कार्यक्रम अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि उद्योग के आवश्यकता अनुसार बड़े पैमाने पर रोजगार संबंधी कौशल का विकास करने और युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद करने के लिए साहसिक विचारों, ठोस नीतियों की पहल और उपाय जरूरी है। इसमें उन युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है, जो कम पढ़े-लिखे हंै या किन्हीं कारणों से अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं। इनको हुनरमंद बनाना और उद्यमिता से जोड़ना प्रमुख है। आभार प्रकट करते हुए गिरीश गुप्ता ने कहा कि कौशल विकास छात्रों को कार्यबल की मांगों के लिए तैयार करता है, उनके सामाजिक व भावनात्मक कल्याण को बढ़ाता है और उन्हें संपूर्ण व्यक्ति बनाने में मदद करता है। सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *