बच्चों व किशोरों में मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर मिला टिप्स


अंबिकापुर। उपसंचालक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ डॉ. महेंद्र सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता के आदेशानुसार, राज्य कोआर्डिनेटर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. सुमी जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र राम एवं जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. युगल किशोर किंडो के मार्गदर्शन में दो दिवसीय मानसिक रोग पहचान एवं प्रबंधन पर मनोचिकित्सक डॉ. संदीप टी. एवं चिकित्सा मनोवैज्ञानिक डॉ. सुमन कुमार ने प्रशिक्षण दिया। सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर में पदस्थापित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा अधिकारियों के लिए शहर के एक होटल में एवं 13 अक्टूबर को जशपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी जिले में पदस्थापित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अंबिकापुर के मंथन सभाकक्ष में किया गया। डीईआईसी मैनेजर कमल नारायण सिंह द्वारा जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र अंबिकापुर में उपलब्ध सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में शेखर राव डीपीसी, वसीउर रहमान, नीतू केशरी नर्स, मनोज बिसेन कम्युनिटी नर्स सहित अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *