प्लास्टिक का तमंचा सटाकर स्कार्पियो लूटने वाले तीन आरोपी रीवा में पकड़ाए

एमआर का काम करते थे दो आरोपी, चालक को नशीली दवा खिलाकर हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया था आरोपियों ने

अंबिकापुर। स्कार्पियो के चालक को नशीली दवा खिलाकर वाहन की लूट के मामले में सरगुजा के थाना कमलेश्वरपुर एवं विशेष पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को रीवा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चालक से लूटे गए मोबाइल सहित चार मोबाइल फोन, स्कार्पियो वाहन एवं खिलौनानुमा प्लास्टिक का तमंचा बरामद किया है। आरोपियों ने इसी तमंचे को सटाकर वाहन चालक का हाथ-पैर बांध दिया था और मारपीट करते हुए स्कार्पियो वाहन को अपने कब्जे में लेकर उसे लावारिस हाल में जंगल सीमा में फेंक दिया था। घटना के बाद आरोपी मनेंद्रगढ़ होते हुए रीवा भाग गए थे। गिरफ्तार आरोपियों में दो दवा प्रतिनिधि का काम करने वाले हैं। इनके द्वारा सुनियोजित तरीके से रेकी करके घटना को शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए सोमवार को पत्रकारों को बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुरमा केसला निवासी शहबान अली ने बीते एक मार्च को कमलेश्वरपुर थाना में स्कार्पियो वाहन व मोबाइल लूट का मामला दर्ज कराया था। घटना दिनांक को वह केसला निवासी बीआर पैकरा के स्कार्पियो वाहन के साथ सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ा था। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे और ग्राम चलता में न्यायालय निर्माण का काम करवाने की बात कहते हुए मैनपाट घूमने जाने के लिए स्कार्पियो वाहन की बुकिंग कर लिए। वाहन मालिक से इनकी बात करवाने के बाद वाहन चालक दोनों युवकों को उल्टापानी लेकर गया, यहां एक और युवक मोटरसाइकिल से पहुंचा, इसके बाद तीनों शराब पिए। बाद में मोटरसाइकिल को मैनपाट पेट्रोल पम्प में छोड़कर तीनों स्कार्पियो से अनमोल रिसोर्ट गए। यहां से सभी खाना खाकर दलदली गए, वहां तीनों युवकों ने स्कार्पियो चालक शहबान को जबरन नशे की कई गोली खिलाई और चाय पिलाया। घाट चढ़ते समय एक युवक लघुशंका के लिए वाहन रुकवाया और एक अन्य युवक जिसे वे निक्कू संबोधित कर रहे थे, चालक को प्लास्टिक का पिस्तौलनुता तमंचा सटा दिया। इसके बाद वे उसका हाथ-पैर बांध दिए। चालक जब इसका विरोध किया तो मारपीट करते हुए एक युवक स्कार्पियो चलाने लगा। केवरा, पतरा जंगल में हाथ-पैर बंधे हाल में चालक को फेंककर तीनों युवक उसका मोबाइल एवं स्कार्पियो वाहन लेकर भाग गए। चालक किसी तरह हाथ-पैर खोलकर रोड पर पहुंचा और अन्य लोगों की मदद से स्वजन को इसकी सूचना दिया। घटना की रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर में पुलिस ने धारा 406, 342, 328, 394 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रार्थी के बयान के आधार पर घटनास्थल एवं आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस टीम स्कार्पियो वाहन से जहां-जहां आरोपी गए थे, वहां पहुंचकर जांच की। इस दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले। पुलिस टीम ने साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रीवा मध्य प्रदेश पहुंची, यहां से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्पियो वाहन व चालक से लूटे गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया। आरोपियों ने प्लास्टिक का तमंचा सटाकर स्कार्पियो लूटना स्वीकार किया, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। इसके बाद आरोपी मनेन्द्रगढ़ होते हुए रीवा की ओर फरार हो गए थे। लूटे गए स्कार्पियो और चालक के मोबाइल फोन को उन्होंने रीवा मध्यप्रदेश स्थित आरोपी प्रसून्न मिश्रा के किराए के कमरे में छिपाकर रखा था। कार्रवाई में निरीक्षक मनोज प्रजापति, उप निरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, अमित विश्वकर्मा, संजीव चौबे, विकास सिंह, राहुल सिंह, परवेज फिरदौसी, देवदत्त सिंह शामिल रहे।
स्कार्पियो बेचने के फिराक में थे आरोपी
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक ने बताया कि आरोपियों ने स्कार्पियो बिक्री करने की मंशा से लूटा था। उन्होंने बताया कि पकड़ में आए आरोपी शातिर हैं। इनमें से एक आरोपी पूर्व में लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी का परिचित है। आरोपियों ने मैनपाट घूमने की बाह कहते हुए स्कार्पियों किराए में लिया था और जलजली के पास चालक को नशे की अधिक मात्रा में गोली खिलाकर वारदात को अंजाम दिए थे।
पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार की : अमित दुबे 28 वर्ष निवासी जागृति कॉलोनी, आचार्य विनोबा भावे वार्ड मुरवारा कटनी थाना कोतवाली कटनी मध्य प्रदेश। प्रसून्न मिश्रा 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15, वियर पम्प हाउस संजय नगर रीवा, मध्य प्रदेश। सोमनाथ टोप्पो 37 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 टंकीपारा मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी, छत्तीसगढ़।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *