हिट एंड रन कानून का खौफ ऐसा कि रोजी-रोटी का साधन त्याग रहे

वाहन चालक स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन की तैयारी में, एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने अनुविभागीय दंडाधिकारी सरगुजा के नाम प्रेषित किए गए ज्ञापन में शान्तिपूर्ण व्यवस्था के साथ आंदोलन की अनुमति मांगी है। इसकी सूचना देते हुए वाहन चालन में असमर्थता व्यक्त की गई है। कहा गया है वाहन चालक सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन कानून, जिसमें दस साल की सजा एवं सात लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान है, की वजह से गाड़ी चलाने में डर रहे है। इन्होंने 10 जनवरी 2024 से लेकर जब तक यह कानून हट नहीं जाता, तब तक अपनी मर्जी से स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन अंतर्गत काम पर नहीं जाने का निर्णय लेने की जानकारी दी है। इन्होंने कहा है कि वे अपनी मर्जी से काम पर नहीं जा रहे हैं। विचार-विमर्श के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। अन्य राज्यों, जिलों से आने वाले ड्राइवर भाइयों से चर्चा करेंगे। कानून के वापस नहीं होने तक इन्होंने स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन जारी रखने और कानून वापस नहीं होने पर भविष्य में उग्र आंदोलन, चक्काजाम की स्थिति निर्मित करने से आगाह कराया है। साथ ही ज्ञापन में उल्लेख है कि जो व्यक्ति आंदोलन के तहत किसी प्रकार का उपद्रव, शासकीय संपत्ति या किसी व्यक्ति व परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उस व्यक्ति की स्वयं की जवाबदारी होगी। इसमें संगठन या पदाधिकारी की कोई जबावदेही नहीं रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *