कोतवाली थाना के सामने कार में तोड़फोड़ कर आरोपी हुए फरार

अंबिकापुर। मंगलवार की रात थाना कोतवाली व नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने कार में तोड़फोड़ की वारदात को लगभग दो दर्जन ने लोगों ने अंजाम दिया। पुलिस मौके पर पहुंचती, इसके पहले तोड़फोड़ करने वाले फरार हो गए थे। पुलिस का कहना है वारदात में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। कार सवारों की ओर से दिए गए आवेदन पर पुलिस तफ्तीश में लगी है।
जानकारी के मुताबिक दर्रीपारा निवासी मनीष साहू सहित अन्य बनारस चौक की ओर से कार क्रमांक जेएच 01 ईजेड 0721 में सवार होकर रात लगभग साढ़े नौ बजे मायापुर की ओर जा रहे थे। कार अनिकेत चला रहा था। इसी दौरान कोतवाली के सामने एक दोस्त को देखकर वे रूके और बातचीत करने लगे। आरोप है कि कार रूकने के साथ ही स्कूटी में सवार कुछ युवकों के साथ 20-25 लोग कार के पास पहुंचे और अकारण हाथ में रखे धारदार हथियार, डंडा-लाठी से तोड़फोड़ करते हुए कार का कांच फोड़ दिए। घटना के बाद तोड़फोड़ करने वाले मौके से भाग गए। हैरत की बात यह है कि कोतवाली और नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हुई घटना के बाद भी पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंच पाई। कार सवारों को कहना है कि तोड़फोड़ करने वालों के जाने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पहुंचे और उन्हें कार सहित थाना जाने के लिए कहा गया। आवेदन देने के बाद वे बुधवार को दोपहर बाद तक प्राथमिकी दर्ज होने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस का कहना था कि जिन आरोपियों का नाम उनके संज्ञान में लाया गया है, उनमें नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों का उम्र का परीक्षण करने के बाद केस पंजीबद्ध करने की कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *