ग्रामीण सचिवालयों में टीबी मुक्त पंचायत की बातें

अंबिकापुर। कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा सूरजपुर जिला में ग्रामीण सचिवालय दिवस के लिए माह में दो दिवस तिथि निर्धारित की है, जिसमें सरपंच, सचिव के अलावा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं। टीबी मुक्त पंचायत की प्रभारी शशि सिन्हा और पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी ने टीबी मुक्त पंचायत के लिए सचिवालय दिवस में बैठक की और इस विषय पर बात करने और जनप्रतिनिधियों का टीबी मुक्त पंचायत की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए सबसे अच्छा और सशक्त माध्यम ग्रामीण सचिवालय को बताया। जिलेे का सूची भी उपलब्ध कराई गई। सूची के आधार पर पंचायत सचिवालय दिवस में टीबी मुक्त पंचायत के मापदंडों और सूचकांकों पर चर्चा की जा रही है। विगत दिनों भैयाथान ब्लॉक के पलमा, चन्द्रपुर, चुनगढ़ी, और प्रतापपुर केरता में सहभागी होकर दक्षतापूर्ण ढंग से टीबी मुक्त पंचायत की बातें की गई। एक हजार के जनसंख्या में तीस संभावित लोगों का बलगम जांच करवाने का लक्ष्य निर्धारित है। जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि अपने पंचायत को स्वास्थ्य सुंदर और टीबी मुक्त बनाने के लिए सहर्ष कार्य करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *