अवैध मादक पदार्थ, अमानक साइलेंसर युक्त वाहनों पर करें कड़ी कार्रवाई


एसपी ने कानून व्यवस्था में कसावट लाने राजपत्रित अधिकारियों व थाना, चौकी प्रभारियों की ली बैठक

अंबिकापुर। पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कानून व्यवस्था में कसावट लाने विभागीय राजपत्रित अधिकारियों समेत थाना, चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अवैध शराब, एनडीपीएस एक्ट एवं शराब के कोचियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को वाहनों में लगे अमानक साइलेंसर के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई करने कहा गया। बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई के साथ ही महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहने कहा गया।
जिले की कानून व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों समेत थाना व चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के बेहतर परिपालन हेतु जिले में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने महिलाओं, बच्चों से संबंधित संवेदनशील प्रकरणों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की समझाइश दी। समीक्षा के दौरान थाना व चौकी प्रभारियों से अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अवैध महुआ शराब, एनडीपीएस एक्ट के आदतन अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। नशे के विरुद्ध प्रतिदिन कार्रवाई के लिए राजपत्रित अधिकारियों के देख-रेख में अभियान चलाने कहा गया। बैठक के दौरान शहर में तेज गति से वाहन चलाने वाले बाइकर्स एवं अमानक साइलेंसर का उपयोग कर आम नागरिकों को परेशान करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्ती बरतने कहा गया। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि नाबालिग वाहन चालक उपरोक्त गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं तो स्वजनों की उपस्थिति में कड़ी समझाइश देकर चालानी कार्रवाई करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *