स्टेट बैंक से वृद्ध का 50 हजार रुपये पार की संदेही महिला


अंबिकापुर। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में रुपये निकालने के बाद पासबुक में एंट्री कराने रूके वृद्ध के जेब से 50 हजार रुपये पार कर देने का मामला सामने आया है। घटना में एक महिला के शामिल होने की बात सामने आई है, जिसके तलाश में पुलिस लगी है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भकुरा निवासी सुखनाथ राम राजवाड़े बीते शुक्रवार को अपने भतीजा आनंद राजवाड़े के साथ भारतीय स्टेट बैंक अंबिकापुर के मुख्य शाखा में रुपये निकालने आया था। 50 हजार रुपये आहरण करने के बाद वह बैंक के अंदर कुर्सी में बैठकर रुपये गिना। इस दौरान बगल में बैठी महिला रुपये गिन रहे वृद्ध को टकटकी लगाकर देख रही थी। वृद्ध पैंट के बाएं जेब में रुपये रखा और काउंटर में पासबुक में एंट्री कराने कतार में लग गया। लाइन में छह-सात लोग लगे थे, जिस कारण विलंब की स्थिति बन रही थी। कमर में दर्द होने पर वह वापस कुर्सी में आकर बैठ गया। इस दौरान महिला वहीं बैठी थी। नंबर आने पर वह काउंटर में पासबुक लेकर एंट्री कराने गया, इस दौरान जेब टटोला तो रुपये नहीं थे। जेब से रुपये गायब देखकर वह भौचक रह गया और इसकी जानकारी बैंक के गार्ड सहित अन्य को दिया। कुर्सी की ओर उसकी नजर गई तो रुपये गिनते समय बगल में बैठी महिला नहीं थी। इसकी जानकारी वृद्ध ने कोतवाली थाना पुलिस को दी। सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद शक की सुई महिला पर घूम रही है। महिला की संदिग्ध हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस उक्त महिला के तलाश में है। संभवत: महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *