Success Story# बैंक सखियों ने अब तक 57 करोड़ से अधिक का किया लेन-देन

Success Story# मनरेगा कार्य स्थल में एक करोड़ नौ लाख रूपये का मजदूरी भुगतान, लॉकडाउन में 13 करोड़ 40 लाख का किया गया वित्तीय लेन-देन

छत्तीसगढ़ / प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव का ड्रीम प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के महिलाओं के हाथों में काम हो, जिससे वे आत्मनिर्भर हों तथा सशक्तिकरण हो सके। इसकी पहली शुरुआत हुई सरगुजा में बैंक सखी के रूप में जिसके जरिये महिलाओं ने बैंकिंग सेक्टर से जुड़ कर आमजनों को सहयोग देने के साथ-साथ खुद भी आत्मनिर्भर बन रही हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, निराश्रित पेंशन, मनरेगा के कार्यस्थल पर भुगतान सहित विभिन्न योजनाओं के तहत गांव में ही बैंक खाते से उसका भुगतान खातेदार को किया जा रहा है।

लोगों को एक ओर जहां बैंक में लंबी-लंबी लाईन से लोगों को मुक्ति मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर बैंक की दूरी से भी मुक्ति मिल चुकी है, लोगों को घर पर ही अपने खाते से रुपये मिल रहे हैं। बैंक सखी बनकर महिलायें खुद आत्मनिर्भर बनते हुए 10 से 15 हजार रुपये तक हर महीने का आय अर्जित कर रही हैं।

Success Story# सरगुजा जिले की बैंक सखियों द्वारा अब तक 57 करोड़ से अधिक की राशि का लेन देन किया गया है, मनरेगा कार्यस्थल पर एक करोड़ नौ लाख की मजदूरी राशि का भुगतान भी किया जा चुका है। Success Story# गांवों में ही बैंकिग सुविधाएं प्रदान करने जिला प्रशासन द्वारा बैंक सखी की अवधारणा लागू की है। बैंक सखी शुरू होने से ग्रामीणों को बैंक आने-जाने से होने वाली परेशानी से निजात मिल रही है तथा बैंकिग सेवाओं का विस्तार आमजन तक हो रही है। बैंक सखियों द्वारा अब तक 57 करोड़ दो लाख रूपये का लेन-देन किया है। वहीं एक करोड़ नौ लाख 20 हजार 510 रूपये का भुगतान मनरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर मजदूरी भुगतान किया है।

जिले के 439 ग्राम पंचायतों राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के माध्यम से बैंक सखियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण काल में सुरक्षात्मक उपायों के साथ बैंकिग सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चलने वाले कार्यो के कार्य स्थल पर ही मजदूरों को मजदूरी राशि आहरण करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। 21 मार्च को लाकडाउन लगने से अब तक मनरेगा में पांच हजार 91 मजदूरों को एक करोड़ नौ लाख 510 रूपये का भुगतान फिजिकल डिस्टेसिंग तथा सुरक्षात्मक उपायों के साथ किया गया है। लॉकडाउन की अवधि में बैंक सखी के द्वारा कुल 13 करोड़ 40 लाख का वित्तीय लेनदेन किया गया है।


Success Story# घर पहुंचा कर दे रहे पेंशन राशि-जिले के 49 हजार 736 विभीन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को चार करोड़ 98 लाख रूपये की राशि का भुगतान किया गया। सरगुजा जिले में कुल 73 बैंक सखी कार्य कर रही है जिनके द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे पेंशन, मजदूरी आदि का भुगतान आधार कार्ड के माध्यम से सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *