होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज में सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का


अंबिकापुर। होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज अंबिकापुर ने द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, रायपुर के विद्वान विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता गीतु मक्कड़ राठौड़ और रिंकू सिकदार रहीं। गीतू मक्कड़ ने छात्राओं को एम्प्लॉयबिलिटी स्किल विषय के तहत प्रबंधन, तनाव मुक्त प्रबंधन, सृजनशील व्यक्तित्व, नेतृत्व और निर्णय प्रबंधन, समूह कार्य तथा संचार कौशल के बारे में रोचक तकनीक का उपयोग करते हुए जानकारी दी। रिंकू सिकदार ने छात्राओं को सृजनशील व्यक्तित्व विकास के लिए उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने कहा सृजनात्मक व्यक्तित्व आने वाली चुनौतियों से नहीं घबराता, वह प्रत्येक समस्या का समाधान कर लेता है। इसके लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के टेक्निकल स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के समापन में विद्वानों ने अनुभवों को साझा किया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने इन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। समापन कार्यक्रम का संचालन डॉ. कल्पना गुहा विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र ने धन्यवाद ज्ञापन गीता लकड़ा बीएससी अंतिम ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्राओं, शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *