पुलिस की फिल्डिंग देख 85 किलो गांजा सहित कार छोड़कर फरार हुए तस्कर


आगामी विस चुनाव को लेकर पुलिस की नजर अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर
एएसपी व सीएसपी की अगुवाई में कोतवाली पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

अंबिकापुर। पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस ने लग्जरी कार सहित 85 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 16 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है। एएसपी एवं सीएसपी ने स्वयं पुलिस टीम के साथ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान घटनाक्रम का आरोपी मौका पाकर फरार हो गया, जिनकी तलाश में पुलिस लगी है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से अभियान चलाया है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग व पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के दिशा-निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम को 07 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लग्जरी वाहन में दो संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्र में अवैध मादक पदार्थ रखकर शहर में खपाने जा रहे हैं। सूचना पर दरिमा मोड़ के पास पुलिस टीम तैनात किया गया था। आस-पास पुलिस टीम के होने की शंका पर संदिग्ध पहले ही कार रोककर मौके से झाड़ियों का सहारा लेकर फरार हो गए। पुलिस टीम ने इनका पीछा किया, लेकिन वे फरार होने में सफल हो गए। पुलिस टीम जब कार की तलाशी ली तो 85 किलो 510 ग्राम अवैध गांजा मिला। पुलिस ने लावारिस हाल में छोड़े गए उक्त वाहन को भी मौके से बरामद कर लिया। पुलिस आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है, जल्द ही आरोपी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त में होंगे। कार्रवाई में एएसपी व सीएसपी के साथ कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, विजय रवि, सियाराम मरावी, आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल सिंह, रुपेश महंत, इदरीश खान, शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह, चंचलेश सोनवानी, राजेश किंडो, प्रदीप सिंह, उम्मीद राम भगत, संजय कुजूर शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *