श्री अग्रवाल सभा धूमधाम से मना रहा अग्रसेन जयंती महोत्सव


10 दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का चौथे दिन किया गया आयोजन


अंबिकापुर। दस दिवसीय अग्रसेन जयंती महोसव धूमधाम से मनाई जा रही है। रोजाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसीी कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होटल मयूरा के डोम में किया गया, जो दो वर्गों में आयोजित था। जूनियर वर्ग में 3 से 6 वर्ष तक एवं सीनियर वर्ग में 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागी हुए। इन्होंने अपनी कला दक्षता का बेहतरी के साथ प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के लगभग तीन हजार लोगों की उपस्थिति रही। प्रात: सात बजे कबड्डी प्रतियोगिता का कुण्डला सिटी मैदान में आयोजन किया गया। इसमें जूनियर वर्ग उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं सीनियर वर्ग उम्र 30 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी शामिल हुए। जूनियर वर्ग में अग्रवाल टाइटन ग्रुप एवं सीनियर वर्ग में यंग मारवाड़ी रहे। कार्यक्रम की कड़ी में बहरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन गुरुनानक चौक से अग्रसेन भवन तक किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन शहर में रास्ते भर करके लोगों का मनोरंजन किया। बहरूपिया में बंदर, नेता, पागल, मां काली, चनाचूर वाली, रावण जैसे भूमिकाओं की प्रस्तुती ने सभी को मोहित किया। अग्रसेन भवन में शतरंज प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित की गई। जूनियर और सीनियर वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। कक्षा तीसरी से पाचवीं तक के बच्चों के लिए स्पेलिंग लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री अग्रवाल महिला सभा अंबिकापुर द्वारा भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। रविवार को खइके पान बनारस वाला नामक प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसमें बालिकाओं ने पान वाला बन कर अभिनय किया। इसी कड़ी में छोटे बच्चों के लिए फोटो शूट प्रतियोगिता हुई, जिसमें 0 से 12 माह तक के बच्चे अलग-अलग संदेश देते तैयार किए गए थे। रंगोली प्रतियोगिता, कान्हा जी की मटकी प्रतियोगिता और चूड़ी पहनो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए समाज में एकता का प्रदर्शन किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *