स्वामी आत्मानंद स्कूल केशवपुर में प्रवेश हेतु लॉटरी से हुआ चयन

अंबिकापुर/सरगुजा संभागीय मुख्यालय के पास ग्राम पंचायत केशवपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा पहली में 50 रिक्त सीट एवं 3री में1 रिक्त सीट पर प्रवेश हेतु एसडीएम की अध्यक्षता में बनी समिति के समक्ष लाटरी द्वारा छात्र छात्राओं का चयन संपन्न हुआ। विदित हो कि प्रवेश हेतु आवेदन 10 अप्रैल से 10 मई तक मंगाए गए थे।

इस प्रवेश प्रक्रिया हेतु विद्यालय में कुल 129 आवेदनों में 104 आवेदन पात्र पाए गए। जो आवेदन अपात्र किये गए वे निर्धारित उम्र से अधिक या कम उम्र के बच्चों का आवेदन था। इन आवेदन में से कक्षा पहली में बीपीएल बालिका के रिक्त 7 सीट, ओपन बालिका के 18 सीट तथा बालक वर्ग में बीपीएल वर्ग के 7 सीट एवं ओपन बालक वर्ग के 18 सीट कुल 50 सीट पर लॉटरी द्वारा चयन किया गया। चयन की प्रक्रिया अनुविभागीय दंडाधिकारी फागेस सिन्हा की अध्यक्षता में बनी समिति के समक्ष अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया। समिति के अन्य सदस्य जिला मिशन समन्वयक रविशंकर तिवारी, जनपद सीईओ सेंगर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर गोपाल कृष्ण दुबे भी उपस्थित थे। सेजेस केशवपुर के प्राचार्य संतोष साहू ने बताया कि रिक्त सीटों से अधिक पात्र आवेदन होने के कारण प्रवेश हेतु लाटरी प्रकिया द्वारा सीटों का आबंटन पूरी पारदर्शिता के साथ की गयी। शेष अन्य कक्षाओं में सीट खाली नहीं था।

इस प्रक्रिया द्वारा जिन बच्चों का नाम लॉटरी में फाइनल हुआ है। उन छात्रों को प्रवेश हेतु निर्धारित दस्तावेज 18 मई से 21 मई तक संस्था में उपस्थित होकर सत्यापन कराना अनिवार्य है। प्रक्रिया 18 मई से शुरु कर दी गयी है। उन्होंने बताया की इन चयनित बच्चों द्वारा 21 मई तक दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने पर यह मानते हुए कि आपको प्रवेश नहीं लेना है के आधार पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों से दिनांक 21 मई तक दस्तावेज सत्यापन कराए जाने की अपील की है। लॉटरी के इस कार्यक्रम में संस्था के सभी कर्मचारी तथा आवेदक विधार्थियों के पालक भी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *